धूलकणों के चलते खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

नई दिल्ली, 21 मई ( वातावरण में मौजूद धूल कणों के चलते दिल्ली की हवा शनिवार के दिन खराब श्रेणी में रही।

धूलकणों के चलते खराब श्रेणी में दिल्ली की हवा

नई दिल्ली, 21 मई (। वातावरण में मौजूद धूल कणों के चलते दिल्ली की हवा शनिवार के दिन खराब
श्रेणी में रही। दिल्ली के ज्यादातर निगरानी केन्द्रों का वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के अंक से ऊपर रहा। सफर का


अनुमान है कि अगले तीन दिनों तक प्रदूषण का स्तर लगभग ऐसा ही बना रहेगा।
दिल्ली के लोगों को अलग-अलग मौसम के कारकों के चलते इस बार सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना


पड़ रहा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक शनिवार के दिन का औसत वायु गुणवत्ता
सूचकांक 285 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को खराब श्रेणी में रखा जाता है।

एक दिन पहले शुक्रवार के दिन

यह सूचकांक 266 के अंक पर रहा था। चौबीस घंटे के भीतर ही इसमें 19 अंकों की बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली के कई
इलाके ऐसे रहे जहां पर शनिवार के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के अंक से ऊपर यानी बेहद खराब श्रेणी में
रहा।

सफर का अनुमान है कि अगले तीन दिनों के बीच भी हवा में प्रदूषण का स्तर लगभग इसी तरह का रहेगा।
यहां की हवा सबसे खराब


स्थान एक्यूआई


एनएसआईटी द्वारका 418


आनंद विहार 379


पूसा 349


विवेक विहार 343


बवाना 329