फ्लैट खरीदारों को सुविधाएं देने पर रिपोर्ट

गाजियाबाद, 10 सितंबर)। राजनगर एक्सटेंशन की आफिसर सिटी-1 के फ्लैट खरीदारों ने बिल्डर पर पैसे लेकर सुविधाएं मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया है।

फ्लैट खरीदारों को सुविधाएं देने पर रिपोर्ट

गाजियाबाद, 10 सितंबर । राजनगर एक्सटेंशन की आफिसर सिटी-1 के फ्लैट खरीदारों ने
बिल्डर पर पैसे लेकर सुविधाएं मुहैया नहीं कराने का आरोप लगाया है। मामले में एसएसपी से


शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।


पुलिस के अनुसार, ऑफिसर सिटी सोसाइटी निवासी कमलकांत त्यागी ने शिकायत दी है कि वर्ष
2011 में जीडीए से पुनीत त्यागी और राजपाल त्यागी ने नक्शा स्वीकृत कराकर ग्रुप हाउसिंग


सोसाइटी का निर्माण किया। सुविधाओं के नाम पर करीब 1300 लोगों से करोड़ों रुपये लिए, लेकिन
बिना सुविधाएं विकसित कराए ही खरीदारों को पजेशन दे दिया गया। वर्तमान में सोसाइटी में करीब


पांच-छह हजार लोग रह रहे हैं। आरोप है कि सोसाइटी में बिजली लोड कम क्षमता का लिया गया है,
जबकि पैसे ज्यादा लोड के हिसाब से ले रखे हैं। सोसाइटी की बिजली प्रतिदिन कटी रहती है। बिल्डर


ने नया जनरेटर लगाने के लिए रकम ली, लेकिन किराये के जनरेटर से काम चलाया जा रहा है।
प्रत्येक फ्लैट और टावर में घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। एसपी सिटी प्रथम


निपुण अग्रवाल ने बताया कि शिकायत पर पुनीत त्यागी और राजपाल त्यागी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
की गई है। इस मामले में जांच की जा रही है।