बढ़ती सर्दी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

नजीबाबाद : पहाड़ को कंपा देने वाली गलन भरी सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है।

बढ़ती सर्दी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त

नजीबाबाद : पहाड़ को कंपा देने
वाली गलन भरी सर्दी से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है।

हर निकलना तो बेजान - सी निकलना सर्दी की शिददत में और इजाफा कर रहा है। उधर, शीतलहर ने गरीबों के चूल्हे ठण्डे किये दे

रही है। आज इस और तीव्र हुई सर्दी दिन से ज्यादा ठण्डा सीजन का सबसे ठण्डा दिन है, जिसने लोगों को कंपकंपा दिया है। आज तड़के हुई

हल्की बूंदाबांदी ने मौसम का मिजाज और सख्त कर दिया है।

जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम में गलन लोगों की सिटटी-पिटटी गुम किये दे रही है। बीमारों और बूढ़ों पर तो

यह शीतलहर सितम ढा रही है।  मजदूरों का कहना है कि जब से सर्दी का प्रकोप बढ़ा है

, तब से उन्हें कभी-कभार ही मजदूरी मिल रही है।

मौसम विभाग ने अभी सर्दी का प्रकोप जारी रहने का अनुमान जताया है। 9 जनवरी से धूप निकलने की संभावना है।