गांवों में समस्याओं का समाधान न होने पर सपा ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, 18 जुलाई । गांवों में व्याप्त समस्याओं का समाधान न होने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

गांवों में समस्याओं का समाधान न होने पर सपा ने किया प्रदर्शन

ग्रेटर नोएडा, 18 जुलाई )। गांवों में व्याप्त समस्याओं का समाधान न होने के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं
ने ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

आरोप लगाया कि आश्वासन के बाद भी प्राधिकरण
के अधिकारी समस्याओं का समाधान नहीं कर रहे हैं।

विरोध में कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में गांव की महिलाएं भी शामिल हुईं। मुख्य


कार्यपालक अधिकारी के नाम चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। समस्याओं का जल्द समाधान न होने पर व्यापक
प्रदर्शन की चेतावनी दी।


जिलाध्यक्ष इंदर प्रधान ने कहा कि प्राधिकरण ने जिले के 124 गांवों में ग्राम पंचायत समाप्त कराते समय गांवों में
सेक्टर की तर्ज पर सड़क, सीवर, पार्क, बिजली, पानी, सफाई आदि सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया था,


लेकिन विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि प्राधिकरण की


भेदभावपूर्ण नीतियों के कारण गांवों की स्थिति बदहाल हो गई है। आरोप लगाया कि शिकायत और समस्याओं को
लेकर प्राधिकरण पहुंचने वालों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है।


वरिष्ठ नेता सुधीर भाटी ने कहा कि गांवों के रास्तों में गहरे गड्ढे हैं, जल निकासी की उचित व्यवस्था न होने के
कारण जलभराव की समस्या है। प्रदेश सचिव चौधरी जुगती सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों का शोषण


हो रहा है। इस अवसर पर गजराज नागर, पीतांबर शर्मा, महेंद्र नागर, नरेंद्र नागर, नागर, मिटी खारी, जगबीर
नंबरदार, देवेंद्र अवाना, सुरेंद्र नागर, संजीव त्यागी, राजू नंबरदार, रोहित बैसोया, अक्षय चौधरी, अवनीश भाटी,


दीपक शर्मा, विपिन नागर, हैप्पी पंडित, लखन यादव, दीपक नागर, नीरज भाटी, विनोद लोहिया, जगत खारी, महेश
भाटी सहित अन्य लोग मौजूद थे।