महिला अस्पताल में 23 दिन से अल्ट्रासाउंड जांच बंद

गाजियाबाद, 03 अगस्त (महिला अस्पताल में 23 दिन से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे। अस्पताल में प्रतिदिन 25 से 30 टोकन बांटे जाते थे।

महिला अस्पताल में 23 दिन से अल्ट्रासाउंड जांच बंद

गाजियाबाद, 03 अगस्त (महिला अस्पताल में 23 दिन से अल्ट्रासाउंड नहीं हो रहे। अस्पताल
में प्रतिदिन 25 से 30 टोकन बांटे जाते थे। अब महिलाएं निजी सेंटर से जांच कराने के लिए मजबूर हैं।


महिला अस्पताल की चौथी मंजिल पर अल्ट्रासाउंड केंद्र बना है। यहां 12 जुलाई से अल्ट्रासाउंड बंद हैं।
ओपीडी में रोज 600 से 700 महिलाएं आ रही हैं। इनमें से प्रतिदिन 50 महिलाओं को अल्ट्रासाउंड की


सलाह दी जा रही है, लेकिन केंद्र में जांच न होने से महिलाओं को निजी सेंटरों से अल्ट्रासांउड कराना पड़
रहा है। गरीब महिलाएं एमएमजी अस्पताल में भेज दी जाती हैं। वहां से भी अल्ट्रासाउंड के लिए लंबी


तारीख दे दी जाती है। इससे महिलाओं को निजी केंद्रों पर जांच कराने को मजबूर हैं। सीएमएस डॉ.
सुमाता तालिब ने बताया कि रेडियोलॉजिस्ट एक महीने की छुट्टी पर हैं। इससे अल्ट्रासाउंड जांच बंद है।


अस्पताल में 14 अगस्त से जांच शुरू हो सकेगी। फिलहाल गंभीर मरीजों को एमएमजी अस्पताल में
जांच के लिए भेजा जा रहा है।