रियासी में शिव खोड़ी मंदिर के पास पत्थर की चपेट में आने से दो तीर्थयात्रियों की मौत

जम्मू, 08 अगस्त जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में प्रसिद्ध शिव खोड़ी मंदिर के निकट सोमवार को पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।

रियासी में शिव खोड़ी मंदिर के पास पत्थर की चपेट में आने से दो तीर्थयात्रियों की मौत

जम्मू, 08 अगस्त  जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में प्रसिद्ध शिव खोड़ी मंदिर के निकट सोमवार को


पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से दो तीर्थयात्रियों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने यह जानकारी दी।


पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक पौनी प्रखंड के रांसू क्षेत्र में गुफा में स्थित भगवान शिव के मंदिर के रास्ते में
तीर्थयात्री अपराह्न करीब तीन बजे एक कतार में खड़े हुए थे।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक इस घटना में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के रहने वाले सरवंत साहनी (45) और जम्मू-


कश्मीर के राजौरी जिले के खावस गांव के निर्मल सिंह (18) की मौत हो गयी जबकि सरवंत साहनी का छोटा भाई
साहिब साहनी (32) घायल हो गया। साहिब को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


शिव खोड़ी भगवान शिव का एक प्रसिद्ध मंदिर है जो जम्मू से लगभग 140 किलोमीटर उत्तर में पहाड़ियों के बीच
स्थित है। यहां देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।