श्रद्धा को एबीवीपी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 17 नवंबर जेएनयू के साबरमती ढाबे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जेएनयू के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिलकर श्रद्धा को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धा को एबीवीपी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली, 17 नवंबर जेएनयू के साबरमती ढाबे पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
जेएनयू के कार्यकर्ताओं ने छात्रों के साथ मिलकर श्रद्धा को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली प्रांत सहमंत्री और


जेएनयू में पीएचडी की छात्रा मीनाक्षी खनाल का कहना है श्रद्धा जैसी कई लड़कियां लव जिहाद से
संबंधित झूठे प्रेम के झांसे में फंसकर शिकार हो रही हैं। जो हमारे देश की बेटियों के भविष्य के लिए


खतरा है। भारत की जड़ परिवार को तोड़ने के लिए नारी को लक्ष्य बनाने वाले इस षड्यंत्र के बारे में
समाज को जागरूक होना होगा। अब समाज को चुप्पी तोड़ने की आवश्यकता है। महिला विरोधी ऐसे


कुकृत्यों पर लगाम लगाने के लिए सरकार को अधिक कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम
के बाद जेएनयू इकाई के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा कि पिछले पांच साल में श्रद्धा और निकिता


जैसी 300 से ज्यादा लड़कियों की जान जा चुकी है। आगे इस तरीके की घटना ना हो, इसलिए
सामाजिक जागरूकता पैदा करने की बहुत जरूरत है।